पीएम नरेन्द्र मोदी के भाई ने अपने पूर्वजों को अस्सी घाट पर किया तृप्त, जल तर्पण
वाराणसी: पितृपक्ष की द्वितीया तिथि पर बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा के तट पर और विमल तीर्थ पिशाचमोचन कुंड पर अपने पूर्वजों को तारने के लिए विधि विधान से तर्पण श्राद्ध कर्म किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज भाई मोदी ने अस्सीघाट पर पितृ पक्ष, ननिहाल सहित तीन पीढ़ियों के पूर्वजों को तृप्त करने के लिए पूरे विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल तर्पण किया। मथुरा के वैदिक ब्राम्हण पं. अमित चतुर्वेदी एवं पं. गोपाल ने तर्पण कराया।
अस्सी घाट पर पंकज मोदी का स्वागत मां गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने पं. बलराम मिश्र के अगुवाई में किया। पंकज मोदी 06 दिनों तक लगातार अपने पूर्वजों को जल तर्पण करेंगे।
उधर, अलसुबह से ही वाराणसी सहित देश भर से आये श्रद्धालु अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण के लिए गंगा तट, पिशाचमोचन कुंड पर पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं के चलते वहां मेले जैसा नजारा रहा। भैंसासुर घाट पर मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों से पटा रहा। घाट पर स्थान कम होने के कारण श्राद्ध घाट से ऊपर कराए गए। पिशाचामोचन पर भी श्रद्धालुओं ने त्रिपिंडी श्राद्ध किया। त्रिपिंडी श्राद्ध का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।