राज्यराष्ट्रीय

गर्मी का बढ़ता प्रकोप कर सकता है मतदान प्रभावित

जगदलपुर। बस्तर में आगामी 11 अप्रैल को मतदान संपन्न होना है और यहां पर मौसम भी तेजी से परिवर्तित हो रहा है। ग्रीष्मकाल की तपन बढ़ती ही जा रही है। तापमान के बढऩे से अब दोपहर में अभी से सड़कें वीरान होने लगी हैं। मौसम विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी में कहा जा रहा है कि बस्तर में तापमान 37 सेग्रे से अधिक हो रहा है। आगे मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अप्रैल महीने में तापमान 42 डिग्री सेग्रे से ऊपर तक जा सकता है। इसी कारण 11 अप्रैल को गर्मी के कारण कम मतदान की संभावना खड़ी हो गई है। इससे मतदान प्रभावित हो सकता है। अगले महीने की 11 तारीख को बस्तर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और गर्मी के तेवर आम आदमी को परेशान करने लगे हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी से बड़ी मात्रा में मतदान करने के लिए मतदाता न निकल पायें। जब तक वे निकले तब तक बस्तर की परिस्थितियों के कारण मतदान करने का समय भी समाप्त हो चुका हो। वैसे बस्तर के आम मतदाता प्रात: काल ही अपना वोट डालने की कोशिश में रहते हैं और वोट डाल कर वे अपने कार्यों की ओर संलग्र हो जाते हैं। इसके पश्चात गर्मी का मौसम और उनकी अपनी व्यवस्तता उन्हें इस ओर ध्यान देने के लिए अनुमति नहीं देता। बढ़ती तपन से ग्रामीणों के खेत-खलिहानों में भी कोई कृषि कार्य नहीं होता और वनोपज के अंतर्गत इमली व महुआ का तथा सालसीड का संग्रहण ही चलता है। जिसे दोपहरी की तपन से पहले ही पूरा कर ग्रामीण अपने घरों की ओर लौट जाते हैं।

Related Articles

Back to top button