दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सकते हैं। समाचार एजेंसी रायटर्स की खबरों के मुताबिक वित्त मंत्री अरुण जेटली से जल्द ही वित्त मंत्रालय छीना जा सकता है। एजेंसी के अनुसार जेटली से वित्त मंत्रायल लेकर कर उन्हें रक्षा मंत्रायल का दायितव सौंपा जाएगा।
2014 में मोदी की जीत के बाद जहां निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा था वहां अब मोहभंग के हालात है। रायटर्स की इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इस वर्ष फरवरी में 2015-2016 के बजट के बाद पीएम मोदी जेटली को वापस रक्षा मंत्रालय भेज सकते हैं। आलोचकों के मुताबिक जेटली टैक्स रिफॉर्म्स को आगे बढ़ाने में असफल रहे हैं और इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ रहा है। आर्थिक विकास तो तेजी से हो रहा है लेकिन नौकरियों के अवसर नहीं पैदा हो रहे हैं।
एजेंसी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त मंत्री जेटली के बाद ऊर्जा और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है। इस रिपोर्ट में एक केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दो अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि 51 वर्षीय गोयल अपने इस रोल के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। पूर्व में इनवेस्टमेंट बैंकर रहे गोयल को कोल इंडिया को सफलतापूर्वक संचालित करने और देश में बिजली की समस्या के समाधान और रिन्यूबज एनर्जी का समर्थन करने का श्रेय दिया जाता है।