टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

POK में देखा गया आतंकी हाफिज सईद, बॉर्डर पर सेना को हाई अलर्ट

एजेंसी/

Pakistani head of the banned organisation Jamaat-ud-Dawa (JuD) and alleged mastermind of the 2008 Mumbai attacks, Hafiz Saeed addresses a gathering during a protest to mark Kashmir Solidarity Day, in Islamabad on February 5, 2016. Pakistan observed Kashmir Solidarity Day on February 5 to denounce Indian rule in the disputed Himalayan region claimed in whole by both countries. AFP PHOTO / Aamir QURESHI / AFP / AAMIR QURESHI        (Photo credit should read AAMIR QURESHI/AFP/Getty Images)

नई दिल्ली। आतंकी हाफिज सईद एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश में पाक अधिकृत कश्मीर में देखा गया है। हाफिज सईद ने उरी और मुजफ्फराबाद के इलाके में 13 और 14 मई को लश्कर के कैडर के साथ चार बैठक की। इसके अलावा उसने हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर के टॉप कमांडर के साथ भी बात की ।

इसके अलावा उसके लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को संबोधित भी किया। सूत्रों के मुताबिक वो कश्मीर में लश्कर के कैडर के खत्म होने से परेशान भी दिखा। इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट दे दी है जिसके बाद बॉर्डर पर सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

बता दें कि आतंकी सरगना हाईज सईद और पाकिस्तानी खूफिया ऐजेंसी ISI पूरी प्लानिंग कर रहे हैं कि किसी न किसी तरह कैडर को सीमा के अंदर भेजा जाए। इसलिए   हाफिज ने लगातार दो दिन कैंपों का दौरा किया है और कई कैडर के साथ बातचीत  भी की है।

Related Articles

Back to top button