अन्तर्राष्ट्रीय

POK में फिर नाकाम पाकिस्तान, निवेश नहीं करेगा दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में निवेश से हाथ पीछे खींच लिए हैं। पाकिस्तान विशेष रूप से कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान में ऊर्जा और अन्य परियोजनाओं में दक्षिण कोरिया सहित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों और देशों से निवेश को आक्रशित करने की कोशिश कर रहा है।

बड़ीखबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन से पूरा B.J.P दल हुआ शोकमय…

POK में फिर नाकाम पाकिस्तान, निवेश नहीं करेगा दक्षिण कोरियाहालांकि दोनों अविभाजित जम्मू-कश्मीर का हिस्सा रहे हैं और भारत इन पर अपना हक जताता रहा है। इससे पहले दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान के प्रोजेक्ट में निवेश की योजना बनाई थी। दरअसल इन क्षेत्रों में विवाद और कानूनी जटिलताओं के कारण दक्षिण कोरिया निवेश से पीछे हट गया है।  

रिद्धिमान साहा का बड़ा खुलासा: पढ़ें क्या कहा धोनी के बारे में

इसके साथ ही यह क्षेत्र औपचारिक रूप से पाकिस्तान के संविधान का एक हिस्सा भी नहीं हैं। गौरतलब है कि दुनिया भर के देश पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में निवेश के अपने फैसले पर पुर्नविचार कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button