गाजियाबादः मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश को गोली लगी
गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर कार लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने नाहल गांव के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से घायल एक बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई कार बरामद कर ली गयी है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सोमवार को मसूरी थाना क्षेत्र में दो बदमाश, शिवम नामक युवक को गोली मारकर घायल कर उसकी कार लूटकर ले गए। शिवम ने इस संबंध में मसूरी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे मोबाइल सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों तक पहुंच गई। पुलिस को पता चला कि बदमाश नाहल पुलिस चौकी क्षेत्र में रुके हुए हैं और लूटी हुई कार भी उनके पास है।
यह भी पढ़े:- अमेरिका में कोरोना का विकराल रूप, अब तक 2.82 लाख लोगों की मौत
मंगलवार को बदमाशों की घेराबंदी की गयी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हापुड़ निवासी मेहताब घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके दूसरे साथी हापुड़ निवासी तुषार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई क्रेटा कार व तमंचा बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल को 25000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।