राज्यराष्ट्रीय

एक ही विषय पर 108 देशों में बनीं 2,800 फिल्में : प्रकाश जावड़ेकर

एक ही विषय पर 108 देशों में बनीं 2,800 फिल्में- : प्रकाश जावड़ेकर
एक ही विषय पर 108 देशों में बनीं 2,800 फिल्में- : प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गोवा में आयोजित होने वाले 51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के बारे में कहा कि इसका आयोजन हाइब्रिड तरीके से किया जाएगा। लोग इस महोत्सव को ऑनलाइन देख पाएंगे, जबकि इस महोत्सव के उद्घाटन और समापन समारोह में सीमित दर्शकों के साथ आयोजन स्थल पर ही आयोजित किए जाएंगे। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के इस संस्करण में 21 गैर-फीचर फिल्मों की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।

जावड़ेकर ने सोमवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन (आईआईएमसी) में कोरोना पर आयोजित लघु फिल्म फेस्टीवल के उद्घाटन समारोह में कहा कि कोरोना वायरस पर बनी लघु फिल्मों का उत्सव मनाने के लिए फिल्म समारोह आयोजित करने का विचार बहुत प्रशंसनीय है। एक ही विषय पर 108 देशों में बनी 2,800 फिल्मों की भागीदारी लोगों की अपार प्रतिभा का सटीक उदाहरण है। उन्होंने इस महोत्सव के आयोजकों को बधाई दी।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें

जावड़ेकर ने कहा कि अब कोरोना वायरस का संकट कम हो रहा है और जल्द ही इसके टीके भारत में भी उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर उन्होंने एंटी बॉडीज बनने और टीके की दूसरी खुराक लेने से पहले सुरक्षा में लापरवाही न बरतने के लिए जनता को आगाह किया।

इस मौके पर मौजूद केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भारत जैसे विशाल देश में कोरोना वायरस के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए जावड़ेकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बधाई दी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button