टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
प्रणव और रक्षिता ने डब्ल्यूवाईसीसी में भारतीय चुनौती जारी रखी


रक्षिता ने दूसरी ओर, बेलारूस की वारवारा पोलियाकोवा को हराया. वह यू-14 गलर्स कटेगरी में अकेले टॉप पर हैं, उनके खाते में 4.5 अंक हैं. टॉप सीड डब्ल्यूआईएम दिव्या देशमुख ने भी अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारत की आन्या अग्रवाल को हराया और खिताब की दौड़ में बनी रहीं. दिव्या के खाते में 3.5 अंक हैं, वह एक मैच हारी हैं जबकि एक में उन्हें ड्रॉ खेलना पड़ा. यू-18 ओपन कटेगरी में भारत के स्टार ग्रैंड मास्टर आर. प्राग्गा पोल पोजीशन पर हैं. उनके खाते में 4.5 अंक हैं, प्राग्गा ने पांचवें राउंड में अपने ही देश के अर्जुन कल्याण को हराया. वह आयरलैंड के आईएम आर्यन जी. के साथ लीड पर हैं. आर्यन ने बेलारूस के आईएम जारूबित्स्की वी. को हराया.
देश के अन्य जीएम पी. इनियान को पांचवें राउंड में भारत के ही आईएम आदित्य मित्तल से ड्रॉ खेलना पड़ा. यू-16 ओपन कटेगरी में भी भारत की चुनौती बरकरार है. कैंडीडेट मास्टर अरोनयाक घोष ने लीडरबोर्ड पर अपने साथ कायम इंटरनेशनल मास्टर रुडिक माकारियन (रूस) के साथ पहले स्थान पर हैं. इस सूची में इरान के एफएम आर्ष दांगली ने भारत के एफएम अमित मोक्ष को हराया. दांगली भी संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.