राजद ने प्रेमचंद गुप्ता व अमरेंद्रधारी सिंह को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने श्री प्रेमचंद गुप्ता और श्री अमरेंद्रधारी सिंह को पार्टी का राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की आज घोषणा की।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में राज्यसभा के लिए पार्टी के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि बिहार से श्री गुप्ता एवं श्री सिंह को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने बताया कि दोनों उम्मीदवार आज विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Rashtriya Janata Dal's Bihar President Jagdanand Singh: Prem Chand Gupta and Amarendra Dhari Singh to be RJD's Rajya Sabha candidates from Bihar pic.twitter.com/22qOM5Yklo
— ANI (@ANI) March 12, 2020
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में श्री प्रेमचंद गुप्ता झारखंड से राजद के राज्यसभा सांसद हैं और उनका कार्यकाल 09 अप्रैल 2020 को समाप्त हो रहा है। राजद ने झारखंड के बाद अब उन्हें पुन: बिहार से राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है। वहीं, व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्रधारी सिंह राज्यसभा के लिए पहली बार राजद की ओर से प्रत्याशी बनाए गए हैं।
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। जेडीयू की तरफ से राज्यसभा के लिए डिप्टी चेयरमैन हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को दूसरी बार राज्यसभा भेजना का फैसला किया गया है। इस वक्त नीतीश कुमार की पार्टी के राज्यसभा में तीन सांसद हैं। विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के मुताबिक जेडीयू के पास दो सीटें ही होंगी।