उत्तराखंडराज्य

कोटद्वार के पर्यावरणविद अनिल जोशी को मिला पद्मभूषण अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

कोटद्वार । कोटद्वार निवासी पर्यावरणविद अनिल जोशी को सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित विभूति सम्मान समारोह सोमवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में प्रारंभ हुआ। इसमें देश की 141 हस्तियों का नाम शामिल किया गया था। इनमें उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी पर्यावरणविद अनिल जोशी का नाम भी शामिल था।

हालांकि सम्मान की घोषणा 2020 में हो चुकी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण काल की वजह से आयोजन को टालना पड़ा था। सोमवार को आयोजन पूरा किया गया और नामित 141 विभूतियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। पुरस्कारों की घोषणा में पर्यावरणविद अनिल जोशी का नाम शामिल होने पर शहरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अनिल जोशी को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button