International News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWS

राष्ट्रपति जो बाइडन तेल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं ये बड़ा फैसला

वाशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) बढ़ती ऊर्जा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए देश के रणनीतिक पेट्रोलियम रिज़र्व से प्रति दिन 10 लाख बैरल तक तेल छोड़ने का आदेश देने की तैयारी कर रहे हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने यह सूचना दी।

ये कीमतें अमेरिका और उसके सहयोगियों के यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस पर कठोर प्रतिबंध लगाने के बाद बढ़ी हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि बाइडन गैस की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए अपने प्रशासन की योजनाओं पर एक बयान देंगे। इस दौरान ही बृहस्पतिवार को इस संबंध में घोषणा की जा सकती है।

नाम उजागर ना करने की शर्त पर उस व्यक्ति ने बताया कि कितने समय तक यह सेवा जारी रहेगी यह अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन यह कई महीनों तक चल सकती है। गौरतलब है कि बुधवार को कच्चे तेल की कीमत लगभग 105 डॉलर प्रति बैरल थी, जो एक साल पहले लगभग 60 डॉलर प्रति बैरल थी।

Related Articles

Back to top button