अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

भारत लाया गया बैंकों से धोखाधड़ी करने वाला भगोड़ा मोहम्मद याह्या

फिलहाल सीबीआई माल्या, नीरव और चोकसी को वापस लाने की कोशिशों में जुटी है। जिन्होंने देश के बैंकों को हजारों करोड़ रुपये की चपत लगाई है।

नई दिल्ली : धोखाधड़ी कर विदेश भागे नागरिकों पर शिंकजा कसने में लगी सरकार को एक कामयाबी हाथ लगी है। सीबीआई की टीम ने 9 साल पहले कुछ बैंकों के साथ घोटाला कर बहरीन भागे शख्स मोहम्मद याह्या को पकड़ लिया है और उसे भारत वापस भी ले आई है। 47 साल का याह्या 2003 में बेंगलुरु के कुछ बैंकों संग करीब 46 लाख रुपये का घोटाला कर बाद में विदेश भाग गया था। घोटालेबाजों पर कड़े ऐक्शन लेने के लिए अगस्त में बने सख्त कानून के बाद यह पहला मामला है जब सरकार किसी भगोड़े को देश वापस ला पाई है। यह आर्थिक अपराधी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या जैसे घाटालेबाजों की तुलना में काफी छोटा सही, लेकिन एजेंसी के लिए उसका पकड़ा जाना सकारात्मक संदेश देता है। याह्या को बहरीन से पकड़ा गया। पिछले काफी वक्त से उसपर भारतीय एजेंसियों की नजर थी। बहरीन में उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी जरूरी कार्यवाही कर उसे भारत लाया गया। याह्या के खिलाफ सीबीआई ने 2009 में जांच शुरू की थी, तब तक वह देश छोड़कर भाग चुका था। मिली जानकारी के मुताबिक, बहरीन पुलिस ने कुछ वक्त पहले उसे पकड़ा था। खुफिया एजेंसियों से उसकी पहचान भी पुख्ता भी करवाई गई थी। उसे एयर इंडिया की फ्लाइट से बहरीन से सीधा दिल्ली लाया गया था। फिर आगे की जांच के लिए उसे बेंगलुरु लेकर जाया गया। जाब नैशनल बैंक के साथ 14 हजार करोड़ का घोटाला कर देश से भागे नीरव मोदी पर भारतीय एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को उसके कुछ ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 637 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई। इस तरह अबतक उसका 4,400 करोड़ का सामान जब्त किया जा चुका है। संपत्तियों में न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में स्थित दो अपार्टमेंट शामिल हैं। इनकी कीमत करीब 216 करोड़ रुपये है। ये दोनों अपार्टमेंट नीरव मोदी के ही नाम हैं। इसके अलावा ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड की एक कंपनी के नाम पर सिंगापुर के एक खाते में जमा 44 करोड़ रुपये भी जब्त किए गए हैं। इसके लाभार्थियों में पूर्वी मोदी और उनके पति मयंक मेहता का नाम शामिल है। इन आदेशों के तहत दक्षिण मुंबई में पूर्वी मोदी के नाम से स्थित 19.5 करोड़ रुपये का एक फ्लैट भी जब्त किया गया है। जांच एजेंसी इससे पहले नीरव मोदी और उसके परिवार की देश में स्थित 700 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है। गौरतलब है कि सरकार ने हाल में 28 भगोड़े आर्थिक अपराधियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं जो फिलहाल विदेश के अलग-अलग कोनों में रह रही हैं।

Related Articles

Back to top button