राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को गुरु रविदास के जन्मदिन पर दी बधाई
नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुधवार को गुरु रविदास की जयंती पर नागरिकों को संबोधित करते हुए संत के मार्ग पर चलकर समानता और सद्भाव पर बने समाज के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति के अनुसार, रविदास ने लोगों को प्रेम और समानता के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करने वाला संदेश भेजा। राष्ट्रपति ने एक ट्वीट भेजा “गुरु रविदास जयंती पर, मैं अपने सभी नागरिकों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। गुरु रविदास जी ने प्रेम के मार्ग पर चलने के महत्व का उपदेश दिया। और बिना पूर्वाग्रह के समानता। आइए हम सब मिलकर गुरु रविदास जी के उदाहरण का अनुसरण करके समानता, शांति और समन्वय पर आधारित समाज का विकास करें।”
संत रविदास 15वीं और 16वीं शताब्दी में भक्ति आंदोलन के सदस्य थे, और उनके गीत गुरु ग्रंथ साहिब में पाए जा सकते हैं। उन्हें इक्कीसवीं सदी के रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है।
रविदास जयंती माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो माघ महीने में हिंदू कैलेंडर की पूर्णिमा का दिन है।