उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

लखनऊ में आवास पाने वालों को प्रधानमंत्री ने दिया होमवर्क, बताया-कैसे प्रसन्‍न होंगे भगवान राम

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्‍सव’ कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की चाभी डिजिटली सौंपीं। उन्‍होंने कई लाभार्थियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह यूपी आए हैं तो एक होमवर्क देने का मन कर रहा है। उन्‍होंने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा कि दिवाली के दिन अपने घर पर दो दीये जरूर जलाएं। उस दिन अयोध्‍या में साढ़े सात लाख दीये जलेंगे। उधर अयोध्‍या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे। यह देखकर भगवान राम भी प्रसन्‍न होंगे।

पीएम ने इसके साथ ही सात शहरों के लिए सिटी बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन कर ई-बस सेवा योजना की शुरुआत की। पीएम मोदी ने 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इस मौके पर अपने सम्‍बोधन में उन्‍होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे। मेरे जो साथी झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। ये लोग अब लखपति हैं।

भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं। 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज़्यादा घर बनाकर गरीबों को सौंपे भी जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं। यूपी में महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए बड़ा काम हुआ है। प्रापर्टी की रजिस्‍ट्री में स्‍टॉम्‍प शुल्‍क में दो प्रतिशत की छूट महत्‍वपूर्ण कदम है।

पीएम मोदी ने कहा कि योगी सरकार में नौ लाख गरीबों को घर मिला। पिछली सरकार ने मंजूरी के बाद भी 18 हजार घर भी नहीं बनाए। उन्‍होंने कहा कि यूपी की पिछली सरकार गरीबों के लिए घर नहीं बनाना चाहती थी। हमें उनकी मिन्‍नतें करनी पड़ती थीं। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले बिजली आती कम थी, जाती ज़्यादा थी और आती भी तो वहां जहां नेता चाहते थे। बिजली सुविधा नहीं, सियासत का टूल थी। सड़क सिर्फ तब बनती थी जब सिफारिश हो। अब बिजली सबको, सबजगह, एक समान मिल रही है।

पीएम ने आगरा की लाभार्थी विमलेश से संवाद करते हुए पूछा कि मकान बनने के बाद क्‍या मेहमान बहुत आने लगे, खर्चा तो नहीं बढ़ गया। विमलेश ने कहा नहीं खर्चा बढ़ने जैसी कोई बात नहीं है। पीएम ने जब मेहमान और खर्चे की बात की तो विमलेश के साथ-साथ इस संवाद को सुनने वाला हर शख्‍स मुस्‍कुराने लगा। उन्‍होंने विमलेश से बच्‍चों की पढ़ाई के बारे में पूछते हुए बेेटे के साथ बेटी को भी जरूर पढ़ाने का संकल्‍प दिलाया। इसके पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने न्‍यू अर्बन इंडिया कॉन्‍क्‍लेव यूपी में कराने के लिए पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्‍होंने कहा कि हम इन 734 नगर निकायों के माध्यम से प्रदेश की एक बड़ी आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 654 नगर निकाय थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 734 हुई है।

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ दरिया दिली व तहजीब के लिये जाना जाता है और शहरी विकास में तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।प्रधानमंत्री ने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुये सूरत शहर की सूरत बदल दी थी। पीएम इस समय न्यू अर्बन इंडिया के लिये वह मिशन मोड में काम कर रहे हैं। उन्‍होंने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमारी केंद्रीय योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्‍होंने कहा कि 1947 में आज़ादी के समय हमारे शहरों की आबादी लगभग 6 करोड़ थी। 2030 में ये आबादी 60 करोड़ होने जा रही है। मंत्री ने पीएम मोदी का स्‍वागत करते हुए कहा आपके मार्ग दर्शन में शहरों को बुनियादी तौर पर बदल दिया गया है। इसके पहले प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button