प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को दी जन्माष्टमी की बधाई
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को देशवासियों को जन्माष्टमी (Janmashtami) की बधाई दी और उनके सुखद एवं समृद्ध जीवन की कामना की।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सभी देशवासियों को जन्माष्टमी के पावन-पुनीत अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भक्ति और उल्लास का यह उत्सव हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय श्रीकृष्ण।” जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाई जाती है।
इसके साथ ही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देश की जनता को जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी बधाई प्रेषित की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान कृष्ण की जीवन लीला से लोक-कल्याण हेतु निष्काम कर्म करने की शिक्षा मिलती है। मेरी कामना है कि यह पावन पर्व हम सभी को मन, वचन और कर्म से सबके हित को प्राथमिकता देने की प्रेरणा प्रदान करे।