फीचर्डराज्य

रूह कंपा देंगी तस्वीरें, बर्फ में दम तोड़ने लगी जिदंगी, एक और ने गंवाई जान

शॉटकट के चक्कर में यूपी के रहने वाले 21 वर्षीय युवा मोहम्मद शहीद ने अपनी जान गवां दी। दशक पूर्व भी जाड़े के मौसम में जलोड़ी दर्रा को पार करती बार एक राहगीर की मौत हो गई थी। अभी तक जलोड़ी दर्रा को आरपार करती बार चार लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं। सोमवार को जलोड़ी दर्रा के बड़ानाला के पास हुई राहगीर की दर्दनाक मौत के बाद जलोड़ी दर्रा पैदल आरपार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
snowfall-in-himachal_1484052550
शॉटकट के चक्कर में यूपी के रहने वाले 21 वर्षीय युवा मोहम्मद शहीद ने अपनी जान गवां दी। दशक पूर्व भी जाड़े के मौसम में जलोड़ी दर्रा को पार करती बार एक राहगीर की मौत हो गई थी। अभी तक जलोड़ी दर्रा को आरपार करती बार चार लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं। सोमवार को जलोड़ी दर्रा के बड़ानाला के पास हुई राहगीर की दर्दनाक मौत के बाद जलोड़ी दर्रा पैदल आरपार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

हालांकि पांच फुट बर्फ की मोटी चादर से ढके जलोड़ी दर्रा पर जिला प्रशासन ने पहले ही आगाह कर अलर्ट किया था। बावजूद राहगीर शॉटकट के चक्कर में अपनी जान जोखिम डालकर दर्रा को आरपार करते आए हैं। 

मंगलवार को भी कई लोगों ने जलोड़ी दर्रा को आरपार किया है। नेशनल हाईवे-305 के सुपरवाईजर यशवर सिंह ठाकुर ने कहा कि जलोड़ी दर्रा को आरपार करते समय अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button