लखनऊ। स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह ने द्वितीय श्रीमती एडी पाठक स्मारक ओपन प्राइजमनी एक्सीलिया शतरंज चैंपियनशिप में कांटे की टक्कर में चार खिलाड़ियो के बीच होड़ में टाइब्रेक स्कोर में अव्वल रहते हुए ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया।
लखनऊ जिला चेस अकादमी व एक्सीलिया स्कूल के तत्वावधान में ओमैक्स सिटी, रायबरेली रोड शहीद पथ स्थित एक्सीलिया स्कूल (अंबेडकर यूनिवर्सिटी के सामने) में आयोजित 51 हजार रूपए की प्राइजमनी वाली इस चैंपियनशिप में ओपन वर्ग के सातवें व अंतिम राउंड में पृथ्वी सिंह ने दिग्गज खिलाड़ी पवन बाथम से ड्रा खेलते हुए आधे-आधे अंक बांटे।
द्वितीय श्रीमती एडी पाठक स्मारक ओपन एक्सीलिया शतरंज चैंपियनशिप
अंतिम राउंड के बाद पृथ्वी सिंह, पवन बाथम, रवि शंकर व कुलदीप शंकर के समान छह-छह अंक थे जिसके बाद श्रेष्ठता का फैेसला टाईब्रेक स्कोर के चलते हुआ जिसमें पृथ्वी सिंह पहले स्थान पर रहे। पवन बाथम को दूसरा, रवि शंकर को तीसरा व कुलदीप शंकर को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। शनि कुमार सोनी व एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना के समान साढ़े पांच-साढ़े पांच अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते शनि कुमार सोनी पांचवें व मेधांश स्क्सेना छठें स्थान पर रहे।
सर्वश्रेष्ठ स्कूल की होड़ में डीपीएस एल्डिको ने ट्राफी जीती जबकि मेजबान एक्सीलिया स्कूल को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। स्टैला मॉरिस स्कूल की टीम को तीसरा स्थान मिला।
डीपीएस एल्डिको ने स्कूल वर्ग में जीती टीम चैंपियनशिप
आयु वर्ग के पुरस्कारों में अंडर-7 आयु वर्ग में बालकों में आर्यन साधवानी, शौर्य प्रताप सिंह व कुशाग्र किशोर सिंह के समान दो-दो अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते आर्यन पहले, शौर्य दूसरे व कुशाग्र तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं में लेखा किशोर सिंह अव्वल रही। अंडर-9 आयु वर्ग में सयंम श्रीवास्तव सर्वाधिक चार अंक के साथ पहले, मीतांश दीक्षित साढ़े तीन अंक के साथ दूसरे, अध्यांश सक्सेना तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं में सान्वी अग्रवाल तीन अंक के साथ अव्वल रही। अंडर-11 आयु वर्ग में तेजस्व सिंह सर्वाधिक चार अंक के साथ पहले, दिव्यांश पाण्डेय साढ़े तीन अंक के साथ दूसरे, लक्ष्य श्रीवास्तव तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं में रिधिमा निगम व प्रिशा गर्ग के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रिधिमा पहले व प्रिशा दूसरे स्थान पर रही। अंडर-15 आयु वर्ग में आदित्य पंत सर्वाधिक साढ़े चार अंक के साथ शीर्ष पर रहे। अंशुमान नंदा व आदर्श पाल के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अंशुमान नंदा दूसरे व आदर्श पाल तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं में मैत्रेयी गुप्ता चार अंक के साथ पहले सिमरन साधवानी दो अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।अंडर-19 आयु वर्ग में शिवांश पाण्डेय सर्वाधिक साढ़े चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। भौमिक पाण्डेय, आयुष साहू के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते भौमिक दूसरे व आयुष तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं में लावण्या यादव चार अंक के साथ पहले व स्मृति सिंह ढाई अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। समापन समारोह में एक्सीलिया स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक, वाईस चेयरपर्सन मंजू पाठक, डायरेक्टर आशीष पाठक, महाप्रबंधक शेखर वार्ष्णेय और लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने पुरस्कार वितरित किए।