चंडीगढ़ : चल रहे कटाई सीजन के मद्देनज़र पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किसानों से अपील की है कि यदि वे अपने इलाके में बिजली की ढ़ीली तारों या किसी किस्म की कोई स्पार्किंग की घटना देखते हैं तो तुरंत पास के पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमटिड (पीएसपीसीएल) दफ़्तर को सूचित करें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएसपीसीएल द्वारा खेतों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं को यह भी बताया कि वे बिजली सम्बन्धी अपनी शिकायतें 96461-06835 और 96461-06836 पर 24 घंटे कार्यशील हेल्पलाइन नंबरों पर दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता वाटसएप नंबर 96461-06835 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। बिजली मंत्री ने किसानों को ट्रांसफ़र्मरों के आसपास एक मरले रकबे की गेहूँ की कटाई पहले करने की अपील की। जिससे किसी भी दुखद घटना को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि खेतों में लगे ट्रांसफ़र्मरों के आसपास 10 मीटर का घेरा गीला रखा जाए जिससे यदि कोई स्पार्किंग जैसी घटना घटती है तो इस घटना को आसानी के साथ और ख़ुद-ब-ख़ुद रोका जा सके।