राजनीति

बिहार चुनाव से स्पष्ट हुआ विकास को प्राथमिकता देती है जनता -मेयर मदन चौहान

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि जनता विकास को प्राथमिकता देती है। खूब कहा जा रहा था कि बिहार में 15 सालों की विरोधी लहर है, परंतु वोटर विशेषकर महिलाएं चुपचाप वोट करती है और गुंडाराज, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के ख़िलाफ़ वोट डालती है।

जो की जनता ने लालू राज देखा है। सब एक्जिट पोल के परिणाम भी एनडीए के खिलाफ़ आ रहे थे। परंतु जनता ने सही जवाब दिया है। परिणाम भाजपा के पक्ष में गया। मतलब साफ़ है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसी को भी पसंद नहीं करती।

यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत 

क्योंकि वे केवल और केवल भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसीलिए कुछ एक निर्णय सख़्त लेते हैं। जिस वजह से शुरू में जनता को तकलीफ़ होती है। परंतु बाद में पता चलता है की वो निर्णय सबके और अपने देश के भले के लिए ही है।

यही कारण है कि भाजपा की प्रदेश सरकारें अधिकतर प्रदेशों में लगातार 15 से 20 सालों तक सेवा करती आ रही है। जैसे कि मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा इत्यादि है।

अगर गुजरात की बात करें तो वहां भाजपा सरकार को 25 वर्षों से अधिक का समय हो गया है। इसके बाद भी अगर किसी प्रदेश में भाजपा हारती है तो बहुत कम अंतर देखने को मिलता है। जबकि कांग्रेस या दूसरी विपक्षी पार्टियां हारती भी हैं तो बहुत अधिक अंतर से हारती है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button