अमृतसर: कड़ाके की ठंड और धुंध शुरू होते ही पाकिस्तान से घुसपैठ के प्रयास तेज हो गए हैं। बुधवार-गुरुवार की अर्ध रात्रि के बाद पंजाब के जिला अमृतसर के अटारी फ्रंट के करीब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया। ये सीमा पार से भारत में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे।
यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें
बीएसएफ को इनके पास से एक एके 56 राइफल, 61 जिंदा कारतूस, एक मैग्नम राइफल ओर 29 जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल, पाकिस्तानी करेंसी और 10-10 फुट की दो पीवीसी पाइप बरामद किए गए हैं।
बीएसएफ ने ट्वीट करके दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों को तारबंदी के पास भारतीय सीमा के भीतर मारे जाने की पुष्टि की है। बाद में बीएसएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।