पंजाबराज्य

पंजाब सरकार 49 गांवों में डॉ. अंबेडकर उत्सव कम्युनिटी सेंटर बनाएगीः डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार डॉ. अंबेडकर उत्सव धाम प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य के 49 गाँवों में कम्युनिटी सेंटर बनाने जा रही है। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि यह कम्युनिटी सेंटर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अधीन शुरू किए गए डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक कम्युनिटी सेंटर की स्थापना पर लगभग 25 लाख रुपए खर्च होंगे। जबकि कुल राशि 12 करोड़ 25 लाख रुपए ख़र्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सेंटर 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति आबादी वाले गांवों में बनाए जाएंगे।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के ज़िला श्री मुक्तसर साहिब के गाँव बुर्ज सिधवां, घुमियारा खेड़ा, झोरड़ा, खाने की ढाब, रखड़ियां, चक्क चुहेवाला, चक्क गंडा सिंह वाला, लक्खेवाली, महणा, ज़िला फरीदकोट के गाँव सिखां वाला, मचाकी मल्ल सिंह, देवी वाला, नत्थूवाला, ढाब शेर सिंह वाला, मानसा जिले के गाँव चकेरिआं, सहारना, फरीदके, मलकों, शेरखां वाला, कासिमपुर छीना, हसनपुर, रिउद कलाँ, मलकपुर भीमला, लक्खीवाल, उडत्त सैदेवाला, नरिन्दरपुरा, ज़िला नवांशहर के गाँव महालों, ज़िला पटियाला के गाँव बठोई खुर्द, रामनगर बख्शीवाला, चुनागरा, तरेन ज़िला संगरूर का गाँव किला हकीमा, ज़िला फतेहगढ़ साहिब के गाँव अजनेर, जल्ला, अमलोह, अमलोह( खमना), कोटला बजवाड़ा, तूरां, जल्लोवाल, कोटला अजनेर, कुंभरा, मनेला, नबीपुर, नूरपुरा, रायपुर रैन, रांणवां, सैदपुरा, शहीदगढ़ और लाडपुर(अमलोह) को कम्युनिटी सैंटर बनाने के लिए चुना गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन कम्युनिटी सेंटरों के बनने से गाँवों के लोगों को जहाँ शहरी सुविधा प्राप्त होगी, वहीं बिना किसी ख़र्चे से निजी और सार्वजनिक समागम करने की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहाकि इन कम्युनिटी सेंटरों के निर्माण विभाग द्वारा बहुत तेज़ी से काम किया जा रहा है और इन सेंटरों को निर्धारित समय में बना कर लोगों को समर्पित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button