पंजाब किंग्स को अपनी गेंदबाज़ी में करना होगा सुधार, सीएसके से होगा मैच
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच मुंबई में होगा. पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत से हौसले बुलंद है.
हालांकि आईपीएल में वापसी के लिये चेन्नई सुपरकिंग्स को मजबूत बल्लेबाजी के सामने गेंदबाजी में सुधार करना होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर ओस की भूमिका के मद्देनजर रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
वैसे चेन्नई से दीपक चाहर, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और मोईन अली सभी ने रन दिये. अब सारा जिम्मा धोनी पर होगा कि इस हार से बाहर निकालकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें. उन्हें इसके लिए मोर्चे के नेतृत्व करना होगा.
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स पहले मुकाबले में छह विकेट पर 221 रन बनाने के बावजूद रॉयल्स के हाथों हार से बाल बाल बची. सलामी बल्लेबाज के तौर पर आये केएल राहुल ने 50 गेंद में 91 रन बनाए वही क्रिस गेल ने 28 गेंद में 40 और दीपक हुड्डा ने 28 गेंद में 64 रन की पारी खेली थी. पंजाब के लिए चिंता की वजह उनकी गेंदबाजी है.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले मुकाबले में 63 गेंद में 119 रन बनाकर जीत दिलाने की कोशिश में विफल रहे. युवा अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में उन्हें 13 रन नहीं बनाने दिए और महज आइ रन देते हुए टीम को जीत दिलाई.
मोहम्मद शमी ने भी 33 रन देते हुए दो विकेट की सफलता मिली. लेकिन झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ महंगे साबित हुए. दोनों पर टीम ने कुल 22 करोड़ रूपये खर्च किये हैं.
वैसे चेन्नई को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से मात दी वही पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार रन से हराया. चेन्नई ने मुंबई में खेले पहले मुकाबले में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे चेन्नई टीम से सुरेश रैना ने 54, मोईन अली ने 36 और सैम कुरेन ने 34 रन की पारी खेली थी.
बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और धोनी उस मुकाबले में कुछ कमाल नहीं दिखा पाये थे. उसके बाद चेन्नई के गेंदबाज बड़ा स्कोर भी नहीं बचा पाये. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए 138 रन की पार्टनरशिप करके मैच में आसान सी जीत हासिल की.
टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडि, मिशेल सेंटनेर, रवींद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साइ किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत
पंजाब किंग्स:
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जोर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलेन और सौरभ कुमार
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos