ज्ञान भंडार

QUIZ: जानिये, आपके ब्रेन का कौन सा हिस्‍सा सबसे ज्‍यादा प्रभावी है?

100901-human-brain5ई दिल्‍ली : चिकित्‍सा विज्ञान के अनुसार, मस्तिष्‍क (ब्रेन) की संरचना काफी जटिल मानी जाती है। मस्तिष्क की संरचना और अखंडता आईक्यू के जैविक आधार के लिए अधिक महत्वपूर्ण प्रतीत होती है, जबकि मस्तिष्क का आकार चिंतन प्रक्रिया के कई प्रतिपूरक तंत्रों में से एक के तौर पर काम करता है। इंसानी दिमाग के दो हिस्‍सों में रंगों के आधार पर कई चीजें संग्रहित होती हैं। दिमाग के दो हिस्‍सों बाएं और दाएं ब्रेन का यहां जिक्र किया गया है।

ब्रेन के हर हिस्‍से की अपनी ताकत होती है और समझने की क्षमता। ऐसा माना जाता है कि ब्रेन का बायां हिस्‍सा ज्‍यादा तार्किक और एनेलिटिकल होता है। जबकि दायां हिस्‍सा रचनात्‍मक चीजों से जुड़ा होता है। क्‍या आप जानना चाहते हैं कि आपके ब्रेन का कौन सा हिस्‍सा ज्‍यादा प्रमुख और प्रभावी है। तो इस क्विज में शामिल होकर यह पता लगा सकते हैं कि आप खुद को कहां पाते हैं।

Related Articles

Back to top button