ज्ञान भंडार
QUIZ: जानिये, आपके ब्रेन का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावी है?
नई दिल्ली : चिकित्सा विज्ञान के अनुसार, मस्तिष्क (ब्रेन) की संरचना काफी जटिल मानी जाती है। मस्तिष्क की संरचना और अखंडता आईक्यू के जैविक आधार के लिए अधिक महत्वपूर्ण प्रतीत होती है, जबकि मस्तिष्क का आकार चिंतन प्रक्रिया के कई प्रतिपूरक तंत्रों में से एक के तौर पर काम करता है। इंसानी दिमाग के दो हिस्सों में रंगों के आधार पर कई चीजें संग्रहित होती हैं। दिमाग के दो हिस्सों बाएं और दाएं ब्रेन का यहां जिक्र किया गया है।