कृषि क़ानूनों की वापसी के लिए कितने अन्नदाताओं को देनी होगी क़ुर्बानी : राहुल
नई दिल्ली : केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 23 दिनों से डेरा जमाये किसान कड़कड़ाती ठंड में भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
उनकी मांग है कि खेती के खिलाफ लाए कानून को सरकार वापस ले। इस प्रदर्शन के दौरान अब तक 22 किसानों की मौत हो चुकी है, जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अन्नदाता और कितनी कुर्बानी देंगे?
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
किसानों के 23 दिन के आंदोलन में 22 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी कानून कब खत्म किए जाएंगे?” अपने ट्वीट के साथ राहुल ने एक खबर भी साझा की है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली कूच के बाद पंजाब के अब तक 22 किसानों की मौत हुई है।
और कितने अन्नदाताओं को क़ुर्बानी देनी होगी?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2020
कृषि विरोधी क़ानून कब ख़त्म किए जाएँगे? pic.twitter.com/ODdgUwLaLZ
दरअसल, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां पिछले कई दिनों से किसानों का मुद्दा उठा रही हैं। यहां तक की कांग्रेस ने तो केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी भी करार दिया था। वहीं, नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
यह भी देखे: हेमंत सोरेन रेप मामला: राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
हालांकि सरकार स्पष्ट तौर पर बता चुकी है कि वो कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने जा रही। इसके बावजूद किसानों के विरोध को ध्यान में रखते हुए संशोधन करने की बात कर रही है लेकिन किसान कानून वापस लेने से कम पर तैयार नहीं हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।