नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे तथा उसके उलट कृषि कानूनों लाने को केंद्र सरकार का दोहरा मापदंड बताया है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया हो लेकिन हकीकत यह है कि आमदनी बढ़ी है तो सिर्फ अंबानी और अडानी की। ऐसे में अगर आज किसान सड़कों पर प्रदर्शन करने को बेबस हैं तो इसके लिए भी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार ही है।
कृषि कानूनों को किसानों के लिए गलत ठहराते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खेती को बर्बाद करने वालों से भला और क्या उम्मीद होगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वादा था किसानों की आय दुगनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी लेकिन अदानी-अंबानी की। जो काले कृषि क़ानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वो क्या ख़ाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे?’ उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन अब कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और अब अब किसानों की बात होगी।
यह भी पढ़े: इमरान खान आज पहली बार जाएंगे अफगानिस्तान, हो सकती है शांति वार्ता
इससे पहले राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचने से रोकने को लेकर वाटर कैनन, लाठीचार्ज और फिर फर्जी एफआईआर जैसे उठाए गए प्रशासनिक कदम की निंदा की थी। उऩ्होंने कहा था कि फर्जी एफआईआर से भी किसान डरेंगे नहीं, ना ही रुकेंगे। वैसे भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना अपराध नहीं बल्कि, कर्तव्य है। इस लड़ाई में किसान भाइयों को न्याय मिलने तक कांग्रेस पार्टी उनके साथ आखिर तक चलेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।