प्रियंका-राहुल का बीजेपी सरकार पर हमला
- बर्फ की सिल्ली के लिए पैसे की हो रही उगाही: प्रियंका गांधी
- कब होगी देश की सुरक्षा पर बात: राहुल
नई दिल्ली/ लखनऊः रविवार को कांग्रेस ने कई सवालों के घेरे में बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है जिस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर है तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए अपने ट्वीट कर अलीगढ़ में पोस्टमार्टम हाउस में सड़ रहे शवों पर योगी आदित्यनाथ को घेरा है और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि मन की बात के अलावा देश की सुरक्षा पर कब बात होगी।
आपको बता दे कि अलीगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सरकार द्वारा किए जा रहे दावों पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है।
प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट कर लिखा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में भारी अव्यवस्था है। शव बाहर रखे हैं। मृतकों के परिजनों के अनुसार, उनसे बर्फ की सिल्ली के लिए पैसे की उगाही हो रही है। कोरोना काल में सरकार के दावों के बावजूद भारी दुर्दशा की खबरें आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में पोस्टमार्टम हाउस का डीप फ्रीजर खराब है। इसके चलते शव सड़ रहे हैं। जब इस विषया में पोस्टमार्टम हाउस के प्रभारी रवि कांत दीक्षित बताचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन औसतन 10 से 12 शव पोस्टमार्टम के लिए आते हैं।वर्तमान में एक फ्रीजर खराब पड़ा है। ऐसी स्थिति में मजबूरी में डेड बॉडी बर्फ की सिल्ली पर रखीं जा रहीं हैं। मेडिकल कालेज से कोरोना की रिपोर्ट देरी में आने के चलते भी शवों का पोस्टमार्टम रुका पड़ा रहता है। शवों का पोस्टमार्टम 76-76 घंटे बाद हो पा रहा है। इसको लेकर अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।
कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?
वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?
आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कई बार हमला बोला था। राहुल गांधी ने बीते दिनों प्रधानमंत्री को नरेंद्र मोदी की बजाए सरेंडर मोदी कहा था।