राज्यराष्ट्रीय

रेलवे ने दिया गढ़हरा इंटर कॉलेज बंद करने का आदेश, मचा हड़कंप

रेलवे ने दिया गढ़हरा इंटर कॉलेज बंद करने का आदेश, मचा हड़कंप
रेलवे ने दिया गढ़हरा इंटर कॉलेज बंद करने का आदेश, मचा हड़कंप

बेगूसराय: सरकार एक ओर एशिया के बंद पड़े सबसे बड़े यार्ड गढ़हरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर द्वारा गढ़हरा रेलवे कॉलोनी में 1961 से संचालित रेलवे इंटर कॉलेज को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। रेलवे इंटर कॉलेज पूर्णत: बंद करने की सूचना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी रहने से इंकार किया है। गिरिराज सिंह का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि 2018 से ही इस इंटर कॉलेज को बंद करने की रूपरेखा तैयार की जा रही थी, जिसके बाद यह अब आदेश जारी किया गया है तथा 31 मार्च 2022 को कॉलेज पूरी तरह से बंद कर भवन आरपीएफ को सौंप दिया जाएगा। कॉलेज में तृतीय वर्ग से 12वीं तक पढ़ाई की व्यवस्था है और वर्तमान में तीन सौ छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। जारी पत्र में कहा गया है कि नौ वीं तथा 12 वीं का एकेडमिक सेशन 31 मार्च 2022 को पूरा करने के बाद यह इंटर कॉलेज पूर्णत: बंद हो जाएगा। इसके साथ ही तृतीय से आठवीं वर्ग तक अध्ययनरत के बच्चों को 31 मार्च 2021 तक अनिवार्य रूप से दूसरे विद्यालय में नामांकन करा लेने को कहा गया है।

इधर, कॉलेज बंद करने का पत्र जारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है तथा आंदोलन के लिए लगातार बैठक हो रही है। जन स्वास्थ एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के सचिव अजय कुमार ने रेल मंत्री को आवेदन देकर इस कॉलेज को बचाने की गुहार लगाई है। विभिन्न छात्र संगठन और सामाजिक संगठन आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति ने भी रेलवे इंटर कॉलेज को बचाने के लिए आंदोलन का समर्थन किया है।

यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त 

समिति के पूर्व प्रदेश महामंत्री गोपाल कुमार ने कन्वेंशन आयोजित कर जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद, पूर्व सांसद एवं सभी दल के जिलाध्यक्ष को बुलाकर कॉलेज के मैदान में एकजुट होकर पहल करने की बात कही है। वहीं, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशस्वी आनंद समय तमाम छात्र संगठनों के नेताओं ने जिले वासियों से इस कॉलेज को बचाने के लिए पहल करने की अपील किया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button