राज्य

रेलवे दे रहा है कम बजट में छत्तीसगढ़ घूमने का मौका, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल

अगर आप भी इन सर्दियों (Winters) में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह पैकेज बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) छत्तीसगढ़ घूमने वालों के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आई है. इस पैकेज में आप 5 रातों और 6 दिन तक छत्तीसगढ़ की जगहों का लुफ्त उठा सकते हैं. इस पैकेज को पाने के लिए आपको 16 हजार रुपयों का भुगतान करना होगा. इस पैकेज में आपको सुबह का नाश्ता और ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी. IRCTC ने अपने इस पैकेज का नाम ‘हाइलाइट्स ऑफ छत्तीसगढ़’ (Highlights Of Chhattisgarh) रखा है और यह 29 दिसंबर 2021 से उपलब्ध होगा.

इस पैकेज में सैलानियों को रायपुर, जगदलपुर और चित्रकूट डैम घुमाया जाएगा. यहां बहुत सी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी होती हैं. आप उन सभी एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं लेकिन बता दें कि इसके लिए आपको अलग से पैसों का भुगतान करना होगा. चलिए इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

हाइलाइट्स ऑफ छत्तीसगढ़ टूर पैकेज की खास बातें-

  1. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने के लिए मिलेंगे.
  2. इस पैकेज की शुरुआत 29 दिसंबर 2021 से होगी.
  3. अगर आप इस टूर में अकेले सफर करना चाह रहे हैं तो कंफर्ट क्लास में यह आपको 44,850 रुपये का पड़ जाएगा.
  4. अगर दो व्यक्ति इस टूर पैकेज को अपनाते हैं तो इसकी कीमत 22,850 रुपये हो जाएगी और वहीं, अगर तीन लोग इस टूर पैकेज को लेते हैं तो उसके लिए उन्हें 16,800 रुपयों का भुगतान करना होगा.
  5. इस टूर के लिए आपको ट्रेन रायपुर से पकड़नी होगी.
  6. सैलानियों को एसी कमरों में ठहराया जाएगा और ब्रेकफास्ट की व्यवस्था भी की जाएगी.
  7. सैलानियों को एसी वाहन के माध्यम से ही साइट सीइंग के लिए ले जाया जाएगा. पर बता दें कि यहां ग्रुप के साइज के हिसाब से वाहन की शेयरिंग होगी.
  8. अगर आप किसी जगह पर अलग से घूमना चाहते हैं, लंच करना चाहते हैं, डिनर करना चाहते हैं, गाइड बुक करना चाहते हैं तो इन सब के लिए आपको अलग से पैसों का भुगतान करना होगा.

Related Articles

Back to top button