राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में आंधी के साथ हुई बारिश, कई जगहों पर गिरे पेड़; देखें वीडियो

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम (Delhi Rains) ने सुबह ही करवट ली है। बताना चाहते हैं कि उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बरसात हुई है। राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं और खतरनाक आंधी के साथ कई इलाकों में पेड़ गिर गए। साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है।

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अधिकतर इलाकों में आंधी के साथ बरसात की खबर सामने आई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के अलावा यूपी के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर सहित आस-पास के इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, वेस्टर्न यूपी, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आने वाले दो दिन आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। जबकि दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Related Articles

Back to top button