दिल्लीराज्य

MCD के लिए वोटिंग कल: इंजीनियर, एक्ट्रेस और अंडर 25 कैंडिडेट्स भी मैदान में

नई दिल्ली.एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जाने हैं। बीजपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। इन तीनों के अलावा पहली बार स्वराज इंडिया भी मैदान में है। इस बार कई ऐसे कैंडिडेट भी चुनाव लड़ रहे हैं जो किसी पॉलिटिकल बैकग्राउंड से नहीं आते हैं। इनमें कोई प्रोफेशनल है, तो कोई इंजीनियर, तो कोई एक्ट्रेस। कई कैंडिडेट ऐसे हैं जिनकी उम्र 25 साल से कम है और वे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। दिल्ली की पहली वुमेन एम्बुलेंस ड्राइवर, नेशनल अवॉर्ड विनर पैरा एथलीट भी चुनावी मैदान में हैं। DainikBhaskar.comआपको ऐसे ही उम्मीदवारों के बारे में बता रहा है। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त…
 
– एमसीडी चुनावों में होने वाली वोटिंग को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए दिल्ली पुलिस के करीब 72% जवानों की तैनाती पोलिंग बूथों पर की गई है।
– स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक के मुताबिक कुल 2589 पोलिंग स्टेशन पर करीब 56256 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
– पुलिस की मदद के लिए अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनी और 20 हजार होम गार्ड की तैनाती भी की जाएगी।
– दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट समेत दूसरी यूनिटों को किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
 
770 पोलिंग स्टेशन सेंसिटिव, 1464 हाईली सेंसिटिव
– चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के आधार पर 770 पोलिंग स्टेशनों को सेंसिटिव घोषित किया गया है। 573 पोलिंग स्टेशनों के 3284 बूथों को भी सेंसिटिव माना गया है। कुल 2589 पोलिंग स्टेशनों में 13022 पोलिंग बूथ होंगे।
 
– इसके अलावा 197 पोलिंग स्टेशनों के 1464 पोलिंग बूथों को हाईली सेंसिटिव कैटेगरी में रखा गया है। ऐसे पोलिंग स्टेशन, पोलिंग बूथ पर एडिशनल पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
 
2012 एमसीडी इलेक्शन के नतीजे
नाॅर्थ दिल्ली
कुल वार्ड- 104
बीजेपी- 59, कांग्रेस- 29, बीएसपी- 7, अन्य- 9
साउथ दिल्ली
कुल वार्ड- 104
बीजेपी- 44, कांग्रेस- 29, बीएसपी- 5, अन्य- 26
ईस्ट दिल्ली
कुल वार्ड- 64
बीजेपी- 35, कांग्रेस- 19, बीएसपी- 3, अन्य- 7

Related Articles

Back to top button