राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के लिए शेयर किया रोमांटिक मैसेज
नई दिल्ली: आज शिल्पा शेट्टी का बर्थडे है। शिल्पा के बर्थडे पर उनके पति राज कुंद्रा ने एक स्पेशल मैसेज लिखा है। उन्होंने शिल्पा की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी डार्लिंग पत्नी, तुमने अपने प्यार से मेरे इंपरफेक्शन को परफेक्शन में बदला। तुम्हारी मुस्कुराहट देखकर मेरा दिन बन जाता है। तुम ना सिर्फ मेरे बच्चों की मां हो बल्कि मेरी जिंदगी और दिल की रानी हो। आई लव यू…हैप्पी बर्थडे मेरी जान’।
बता दें कि शिल्पा और राज ने साल 2009 में शादी की थी। दोनो के 2 बच्चे हैं बेटा वियान और बेटी समीशा। शिल्पा और राज की शादी को भले ही आज इतने साल हो गए हैं, लेकिन आज भी दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है। दोनों एक दूसरे के साथ बड़े ही मजेदार वीडियोज बनाते रहते हैं।
कुछ दिनों पहले शिल्पा ने कोरोना वायरस की वजह से आए बदलाव पर बात की थी। शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं इन परिस्थितियों को पॉजिटिव तरीके से देख रही हूं। इस दौरान मैं यह सोचने लगी हूं कि मेरे पास जो डिजायनर बैग्स, कपड़े हैं, उनका क्या इस्तेमाल रह जाएगा, जब सब खत्म हो जाएगा। मैं सोचने लगी हूं कि क्या ऐसी चीजें हैं, जिनकी मुझे सच में जरूरत है। मुझे लगता है कि जरूरत और ख्वाहिश में फर्क करना जरूरी है।’
शिल्पा ने कहा था कि वह इस बात से खुश हैं कि इस लॉकडाउन की वजह से उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन हां छोटी बेटी होने की वजह से उन्हें काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।
सरोगेसी से हुईं समायरा
कुछ दिनों पहले शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘वियान के बाद मैं लंबे समय से एक दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही थी। लेकिन मैं एक ऑटो इम्यून बीमारी APLA से जूझ रही थी, जिसने मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान अहम किरदार निभाया। इसकी वजह से मेरे कई मिसकैरेज हुए तो इसलिए यह मेरे लिए बड़ी समस्या थी।’
शिल्पा ने कहा था, ‘मैंने अडोप्शन के बारे में सोचा। मैं नहीं चाहती थी कि वियान अकेले अपना बचपन गुजारें क्योंकि हम भी दो बहने हैं और मैं यह अच्छी तरह समझती हूं कि साथ में एक भाई या बहन का होना कितना जरूरी है। इस बारे में सोचते हुए मैंने कई आइडियाज पर फोकस किया। लेकिन कोई काम नहीं आया। अडोप्शन की सारी चीजें पूरी करने के बावजूद अचानक से क्रिश्चियन मिशिनरी बंद हो गया और मैं बच्चे को अडोप्ट नहीं कर पाई। मैंने इसके लिए चार साल इंतजार किया था लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। मुझे बहुत गुस्सा आया था और फिर हम दोनों ने सरोगेसी का रास्ता चुना।’