उत्तर प्रदेशराज्य

खाद के लिए मरे किसानों के परिवारों से मिलने आज जाएंगे राकेश टिकैत, ललितपुर में हाईअलर्ट

उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जिले में खाद संकट को लेकर राजनीतिक दल और किसान संगठन सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. वहीं सियासी दल और किसान संगठन खाद (Fertiliser) के लिए किसानों (Farmers)की मौत के मामले में राज्य सरकार को रियायत देनेके मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं. राज्य में खाद संकट को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मृतक किसानों के परिवारों से मिली थी वहीं आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ललितपुर जाएंगे और मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. फिलहाल टिकैत के के दौरे को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है.

दरअसल पिछले दिनों राज्य के ललितपुर जिले में खाद ना मिलने के कारण तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली, जबकि उर्वरक की लाइन में लगने से दो किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद किसानों ने जिले में प्रदर्शन किया. किसानों की मौत के बाद राज्य में सियासत भी शुरू हो गई थी और सियासी दलों ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. वहीं इन मौतों के कारण किसानों में गुस्सा है और हर नेता इस गुस्से को भुनाने की कोशिश कर रहा है. लिहाजा केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राकेश टिकैत सोमवार को भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के साथ ललितपुर पहुंचेंगे और किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक टिकैत दो दिन ललितपुर में रहेंगे और किसानों के साथ बैठक करेंगे.

मृतक किसानों के परिजनों से मिलेंगे टिकैत
जानकारी के मुताबिक टिकैत खाद के लिए मरने वाले पांचों किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वह एक गौशाला में जाएंगे, जहां वे गायों की हालत देखेंगे. बीकेयू के ललितपुर जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने बताया कि दोनों किसान नेता दो दिन जिले में रहेंगे और अपने दौरे के दौरान वह नयागांव, पाली, मसौरखुर, बनियाना और मालवाड़ा की ग्राम पंचायतों का दौरा कर मृतक किसानों के परिजनों से मिलेंगे. फिलहाल किसान यूनियन ने टिकैत के दौरे को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क है.

टिकैत के दौरे को लेकर अलर्ट है जिला प्रशासन
फिलहाल जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन के आने की सूचना मिलने के बाद जिले का प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है. क्योंकि किसानों में काफी गुस्सा है और टिकैत किसानों को और भड़का सकते हैं. लिहाजा प्रशासनिक और पुलिस कर्मचारियों में खलबली मची हुई है और जिले प्रशासन ने शासन को सूचित किया गया था और इसके लिए जरूरी निर्देश मांगे हैं.

Related Articles

Back to top button