रश्मिका मंदाना ने किया था विजय देवरकोंडा को प्रपोज? लेकिन, शादी की बात पर इसलिए गईं मुकर
मुंबई : नेशनल क्रश कही जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। फिल्मों और अभिनय के अलावा अक्सर रश्मिका की पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं। लंबे वक्त से एक्ट्रेस का नाम साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ जोड़ा जा रहा है। बता दें कि दोनों की मुलाकात फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई और यह दोस्ती वक्त के साथ पक्की होती गई। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस एक बातचीत के दौरान तो खुद यह कह चुकी हैं कि वह अपने पूर्व मंगेतर रक्षित शेट्टी से ज्यादा विजय देवरकोंडा को मानती थीं।
एक बार एक मीडिया बातचीत के दौरान रश्मिका ने कहा था कि वह रक्षित शेट्टी के साथ अपने रिश्ते को खत्म होने का दर्द झेल रही थीं तब देवरकोंडा ने उनका बहुत साथ दिया। रश्मिका ने कहा कि उस मुश्किल वक्त में विजय देवरकोंडा ने उनकी काफी अच्छे से देखभाल की और उन्हें एक कंफर्ट जोन दिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि विजय देवरकोंडा की मदद के बाद ही उन्हें यह अहसास हुआ कि इस सब से परे भी एक दुनिया है, जो उन्हें गले लगाने का इंतजार कर रही है। विजय देवरकोंडा को लेकर रश्मिका का कहना है कि वह एक सिंपल शख्स हैं, जो अपनी दुनिया में खुश रहता है।
रश्मिका का कहना है, ‘गीता गोविंदम’ के दौरान हम सिर्फ दोस्त थे, लेकिन एक ऐसी चिंगारी थी, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते थे। कभी-कभी, मेरा दिल कहता था कि ‘वह स्पेशल है। हालांकि, ‘डियर कॉमरेड’ में एक साथ काम करना शुरू करने के बाद कुछ बदलाव देखने को मिले।’ रश्मिका के मुताबिक, ‘एक समय पर, मैंने विजय देवरकोंडा से अपने प्यार का इजहार किया था, लेकिन वह शुरू में झिझक रहा था, लेकिन उनके पास भी मेरे लिए एक स्पेशल फीलिंग थी, तब उन्होंने स्वीकार कर लिया कि जिस तरह से हमारा प्यार पनपा है, उससे हम खुश हैं। वह रक्षित शेट्टी की तरह असुरक्षित व्यक्ति नहीं है और न ही मुझे अपने करियर को पीछे छोड़ने की बात करता था। वह एक स्वतंत्र विचार वाले व्यक्ति हैं और चाहते हैं कि मैं हमेशा ऐसे ही रहूं।’
रश्मिका की इन सभी बातों को सुनने के बाद उनके प्रशंसकों को लगा था कि अब वह और विजय देवरकोंडा जल्द शादी करेंगे। हालांकि, बाद में रश्मिका ने खुलासा किया था कि फिलहाल उनकी शादी करने की कोई योजना नहीं है। फिलहाल दोनों अपने-अपने करियर में एक अहम पड़ाव पर हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं कम से कम अगले 5-7 साल तक शादी नहीं करने वाली।’ बता दें कि रश्मिका का नाम साउथ सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार है। फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’, ‘किरिक पार्टी’ और ‘सुल्तान’ जैसी फिल्मों में रश्मिका ने अहम किरदार अदा किए हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आईं। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल प्ले किया है।