मनोरंजन

रतन टाटा ने भी फिल्म प्रोड्यूस की थी, लीड रोल में थे अमिताभ बच्चन

मुंबई : बिजनेस टायकून और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने साल 2004 में एक फिल्म प्रोड्यूस की थी। इस रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु अहम रोल में थे। अमिताभ और रतन टाटा जैसे बड़ा नाम होने के बाद भी ये फिल्म नहीं चली।

इस फिल्म का नाम ‘ऐतबार’ है। इस फिल्म को 9.50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं इसने वर्ल्डवाइड 7.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानि फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी।

‘ऐतबार’ के फ्लॉप होने पर मेकर्स को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। ऐसे में रतन टाटा ने फिल्म इंडस्ट्री से अपने हाथ पीछे खींच लिए। उन्होंने इस फिल्म के बाद कभी किसी फिल्म में पैसा नहीं लगाया।

‘ऐतबार’, 1996 में आई अमेरिकी फिल्म ‘फियर’ से प्रेरित थी। इस फिल्म में एक पिता की कहानी दिखाई गई है जो अपनी बेटी को बचाने के लिए हर हद पार कर जाता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉ. रणवीर मल्होत्रा, बिपाशा बसु ने उनकी बेटी रिया मल्होत्रा और जॉन अब्राहम ने रिया के पागल आशिक की भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Back to top button