टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राउत का अनुच्छेद 370 को लेकर मोदी सरकार पर तंज- इसके हटने से नहीं हुआ कोई फायदा

नई दिल्ली/मुंबई. आज उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray) गुट के कद्दावर नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला। दरअसल उन्होंने मामले पर साफ़ कहा कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से ऐसा कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ है।

मामले पर सांसद संजय राउत ने कहा, “जब भी कोई कश्मीरी पंडित मरता है तो BJP उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है। अनुच्छेद 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ। पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे की घटना जो सामने आती है वो भी देश के लिए ठीक नहीं है। इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है।”

जानकारी दें कि साल 2022 में भी संजय राउत ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने पर भी सवाल उठाए। राउत ने कहा कि धारा 370 हटाने के बावजूद लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है। सरकार को जल्द ही कुछ बड़ा कदम उठाना चाहिए। तब उनका सीधा इशारा यहां हो रही टार्गेट किलिंग पर था।

गौरतलब है कि, मोदी सरकार ने साल 5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था, जिसका लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। पता हो कि, आर्टिकल 370 से जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार मिल रखे थे, जैसे वहां कोई जमीन खरीद सकता था।

Related Articles

Back to top button