व्यापार
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ मुंबई : स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को उपभोक्ताओं के और अनुकूल बनाने के प्रयास के तहत रिजर्व बैंक ने आज (शुक्रवार) कहा कि जमाकर्ता मध्यम अवधि (5 से 7 साल) और दीर्घकालीन (12 से 15 साल) सरकारी जमाओं को न्यूनतम ‘लॉक इन’ अवधि के बाद परिपक्ता अवधि से पहले निकाल सकते हैं।