स्पोर्ट्स

इस विशेष प्लान से ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को स्वदेश वापस भेजेगी आरसीबी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों की वजह से आईपीएल के पोस्टपोन किए जाने के बाद सभी टीमें अपने विदेशी प्लेयर्स को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए इंतजाम करने में लगी है. अभी ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से आने वाली फ्लाइटों पर 15 मई तक रोक लगायी है.

इन हालत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने विशेष प्लान तैयार किया है. आरसीबी टीम से जुड़े कंगारू प्लेयर्स को चार्टडे प्लेन से मालदीव पहुंचाएगी और वहां पर उनके लिए होटल का इंतजाम भी करेगी.

आरसीबी के ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स चार्टड प्लेन से मालदीव जाएंगे जहां पर टीम द्वारा बुक होटल में सभी आइसोलेशन पीरियड पूरा करेंगे. इसके बाद टीम सभी प्लेयर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के टच में रहेंगे और वहां से आगे का सफर तय करेंगे.

इस बात की जानकारी आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पर दी और बताया कि न्यूजीलैंड के प्लेयर चार्टडे फ्लाइट से ऑकलैंड जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के प्लेयर्स मुंबई और दोहा के रास्ते होते हुए जोहानिसबर्ग जाएंगे. सभी क्रिकेट बोर्ड अपने-अपने प्लेयर्स के संपर्क में रहेंगे.

वैसे इंग्लैंड टीम के आठ प्लेयर पहले ही विदेश जा चुके हैं, कई कंगारू खिलाडी आईपीएल 2021 को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया वापस गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ऋद्धिमान साहा कोरोना की चपेट में आये थे. वही दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा और सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button