एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से हारी महिला क्रिकेट टीम
नई दिल्ली : एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश का आज आमना-सामना था। रोमांच से भरे इस मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी गेंद तक संघर्ष करना पड़ा। भारत ने अपने 113 रनों के लक्ष्य के बचाव के लिए मैच की आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी। बांग्लादेश ने आखिरी गेंद पर हासिल किया और मैच तीन विकेट से अपने नाम करके एशिया कप का खिताब जीत लिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की शुरुआत खराब रही स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना सात रन बनाकर रन आउट हो गई। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने मिताली राज के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन चार रन पर वह जहांनारा की गेंद पर वो बोल्ड हो गईं। दीप्ती शर्मा के बाद मैदान पर आई कप्तान हरमनप्रीत कौर के आने के बाद ही मिताली राज 11 रन बनाकर खदीजा की गेंद पर कैच आउट हो गईं। इसके बाद अनुजा पाटिल का विकेट जल्दी खो देने के बाद हरमनप्रीत को साथ मिला वेदा कृष्णमूर्ति का साथ मिला। दोनों के बीच 30 रन की साझेदारी हुई, जैसे ही लगने लगा कि शायद भारत अब एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच जाएगा वेदा ने अपना विकेट खो दिया। वो 11 रन बनाकर कप्तान सलमा खातून की गेंद पर बोल्ड हो गईं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर आखिरी तक दूसरे छोर से साथ नहीं मिल पाया, तान्या भाटिया (3), शिखा पांडे (1), झूलन गोस्वामी (10) रन बनाकर पावेलियन लौट गईं। पैरी की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर कैच आउट हुई और उनकी 56 रनों की पारी का अंत हुआ। बांग्लादेश की पारी की शुरुआत अच्छी रही और भारत को अपने पहले विकेट के लिए 35 रनों तक इंतजार करना पड़ा। एक वक्त जब लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से मैच जीत लेगा तभी भारत पूनम यादव ने दो गेदों में दो विकेट हासिल करके मैच में भारत की वापसी कराई। पूनम ने पहले17 रन पर आयशा रहमान को वापस लौटाया इसके बाद शमिमा को 16 रन पर चलता किया। 55 रन के कुल स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट खोया। भारत ने फहीमा खातून (9), संजीदा इस्लाम (5) को जल्दी आउट कर दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आखिरी ओवर के लिए गेंद खुद थामी। बांग्लादेश को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। पहले ओवर में सिंगल लेने के बाद स्ट्राइक पर आई रूमाना ने चौका लगाकर भारतीय उम्मीदों को झटका दिया। ओवर की चौथी गेंद पर संजीदा वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच आउच हो गईं। इसकी अगली ही गेंद पर रूमाना अहमद रन आउट हो गईं। आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, जहांनार ने मिड विकेट पर शॉट खेला लेकिन फील्डर गेंद थ्रो करने में चुस्ती नहीं दिखा पाई और बांग्लादेश ने मैच तीन विकेट से जीत लिया।