रेड टी या पोमेग्रेनेट टी बनाने की विधि-
रेड टी बनाने के लिए सबसे पहले आपको तीन कप अनार के बीज की जरूरत होगी। इन्हें आप ब्लेंडर में एक कप चीनी के साथ पीस लें। तैयार हुए मिश्रण को एक जार में जाल दें जिससे आप इस स्टोर भी कर सकें। इसके बाद जब भी चाय बनाएं तो एक चौथाई कप मिश्रण को लें और इसमें गर्म पानी मिला लें। आप चाहे तो टेस्ट के लिए इसमें शहद भी मिला सकते हैं। आपकी चाय तैयार है।