दिल्ली

प्रदूषण से राहत, दिल्ली में एक्यूआई 133

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हवा की रफ्तार बरकरार रहने से वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। दिल्ली में प्रदूषण स्तर खराब से मध्यम श्रेणी में आ गया है। यानी लोग खुलकर अब सांस ले सकते हैं। बुधवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 133 दर्ज किया गया।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के सभी क्षेत्रों में एक्यूआई स्तर में सुधार हुआ है। आनंद विहार में एक्यूआई स्तर 178, आईजीआई एयरपोर्ट में 120, आईटीओ में 120, द्वारका में 281 और नजफगढ़ में 152 दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51- 100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 के बीच गंभीर माना जाता है। राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रेडड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं। इसके तहत सड़कों की सफाई के दौरान पानी का छिड़काव करने की सलाह दी गई है । इसके साथ होटल में तंदूर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। डीजल जेनरेटर सेट पर प्रतिबंध है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button