नाक में जमे ब्लैकहेड्स को चुटकियों में हटाए, नमक और टूथपेस्ट लगाएं
नाक और ठुड्डी पर जमे ब्लैकहेड्स अक्सर हर लड़की की स्किन समस्याओं में से एक है। कितना ही कोशिश कर लें, लेकिन ये जिद्दी ब्लैकहेड्स है कि जाने का नाम ही नहीं लेते हैं। हम में से आधे से ज्यादा लोग इस समस्या से ग्रसित है। ब्लैकहेड्स से बचने के लिए लड़कियां कई घरेलू नुस्खे और क्रीम का यूज करती हैं, फिर भी कोई फायदा नहीं होता है। कई महिलाएं तो इस समस्या से निजात पाने के लिए महंगे और ब्रांडेड ब्यूटीपार्लर के चक्कर लगाने लगती है। लेकिन आपको ये सब करने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। क्या कभी आपने ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए टूथपेस्ट का और नमक का इस्तेमाल किया है? नहीं तो आइए जानते है कैसे घर में मौजूद इन दोनों चीजों से आप ब्लैकहेड्स को हटा सकते है आइए जानते है कैसे?
क्यों होते हैं ब्लैकहेड्स?
ये आम स्किन प्रॉब्लम्स डेड स्किन और सीबम (चेहरे के नैचुरल ऑयल्स) के कारण पोर्स के बंद होने से होते हैं। ब्लैकहेड्स में पोर्स हमेशा खुले रहते हैं और लगातार एयर के संपर्क में हमारी त्वचा के पोर्स में गंदगी और बैक्टीरिया भर जाती है, तो त्वचा को ऑक्सीजन ना मिलने के कारण ब्लैकहेड्स हो जाते हैं।
नमक और टूथपेस्ट से उपचार
टूथपेस्ट में मिंट होता है, जो कि एंटीइंफ्लेमेट्री गुण से भरपूर होता है। यह पोर्स को खोलकर बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है, जो कि ब्लैकहेड्स होने का अहम कारण होते हैं। इस उपचार को अपनाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। दूसरी सामग्री है नमक। इसमें होने वाला मिनरल हमारी त्वचा के डेड स्किन को हटा कर त्वचा को साफ और रंगत सुधारता हैं।
एक चम्मच टूथपेस्ट को बाउल में डालें। इसके बाद इसमें एक चुटकी नमक डाल लें। फिर इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिक्सचर को त्वचा पर अप्लाई करें। इसके बाद आप 10 मिनट तक स्टीम ले सकती हैं। इससे ब्लैकहेड्स मुलायम हो जाएंगे और स्किन से आसानी से बाहर उभरकर आ जाएंगे। इसके बाद अपनी नाक पर इसका एक कोट लगा लें। इसे 5 मिनट के लिए नाक पर हीने दें। इसके बाद हल्का सा पानी लेकर इसे सर्कुलर मोशन में रब करें। अब बर्फ से इसे साफ कर लें। अब इसे तोलिए से हल्का-हल्का रब करें। इससे जिद्दी ब्लैकहेड्स चेहरे से निकल जाएंगे।
इसके बाद नाक पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और फिर इस ट्रिक को हर सप्ताह इस्तेमाल करें। ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे।