इन घरेलू उपायों से करें दूर जूतों की बदबू
किसी पूजा पाठ या शादी में जाने के लिए हमने खुद को हिट एंड फिट तो बना लेते हैं, लेकिन जब बात आती है जूते उतराने की तो मन ही मन में एक हिचकिचाहट हमें जीने नहीं देती। यह समस्या उन लोगों के लिए और बढ़ जाती है जिनके जूतों में से बदबू आती है। जी हां, कई बार पैरों में से आ रही बदबू के चलते हमें अपनों के बीच ही शर्मिंदगी का कारण बनना पड़ता है। जिसके कारण कई लोग आपका मजाक बनाने से भी नहीं चूकते। अगर आपकी भी यही समस्या है तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं आज हम आपको बताएंगे कि जूते में बदबू आने का मुख्य कारण और उपाय, जिनकी मदद से आपके पैरों में से आ रही बदबू हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
जूतों में से बदबू आने का मुख्य कारण…
शरीर की बदबू को दूर करने के लिए हम और आप डियोडरेंट और परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जूतों में से आ रही बदबू को दूर करना हमारे लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता। जी हां, जूतों की बदबू के चलते न केवल हमें दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है बल्कि हमारी इमेज पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। ऐसे में सबसे तो हमें इस बात को समझना होगा कि जूतों में से आ रही बदबू का मुख्य कारण क्या है। जूतों से बदबू आने के दो मुख्य कारण है एक तो आपको बहुत ज्यादा पसीना आता हो दूसरा आपके जूते बहुत अधिक समय से गंदे पड़े हुए हों। हालांकि पैरों से बदबू आने का मुख्य कारण बैक्टीरिया होते हैं, लेकिन जिन लोगों को बहुत अधिक पसीना आता है या फिर जिन लोगों के जूते बहुत गंदे से रहते हैं उनके पैरों से बदबू आना लाजमी है।
हमेशा ध्यान रखने वाली बातें…
हर रोज आप एक ही जूता पहनने से परहेज करें। अगर आप ऑफिस जाने वाले व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार हैं तो कोशिश करें कि 2;3 जोड़ी जूतों को अपने पास रखने की।
जूते बदलने के बाद भी अगर पैरों की बदबू दूर नहीं होती है तो जूते में मेडिकेटेड इन-सोल लगाएं।
जब भी बाहर से लौटें तो जूतों को तुरंत उतार दें और थोड़ी देर के लिए धूप में रखें।
अगर किसी कारण जूते गीले हो जाएं तो उन्हें ड्रायर से सुखा लें।
जूते उतारने के बाद उनमें पेपर डालें, पेपर जूते की सारी नमी सोख लेता है जिससे बैक्टीरिया पनप नहीं पाते हैं। (ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा की ये ड्रेस WFH के लिए है एकदम परफेक्ट, वीडियो मीटिंग के दौरान देगी स्टाइलिश लुक)
इन घरेलू उपायों से दूर करें पैरों की बदबू
टी-बैग के इस्तेमाल से भी आप जूतों की बदबू को आसानी से दूर कर सकती हैं। जी हां, टी-बैग में मौजूद टैनिन्स बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। इसके लिए करना आपको इतना है कि जूतों की बदबू दूर करने के लिए सबसे पहले टी बैग को उबलते हुए पानी में कुछ देर के लिए डाल दें। फिर उसे पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। अब जूतों की बदबू हटाने के लिए इन टी बैग्स को जूतों के अंदर कुछ देर के लिए रख दें।
पैरों से आ रही बदबू का एक कारण आपके मोज़े भी हो सकते हैं। जी हां, कोशिश करें कि आप हर दिन मोजे बदल बदलकर पहनें।
जूतों से आ रही बदबू का एक कारण पसीना और बैक्टीरिया है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
जूतों की बदबू को दूर करने के लिए सफ़ेद सिरका भी आपकी मदद कर सकता है। आप चाहें तो सफेद सिरके को पानी में डाल कर जूतों को धो सकती हैं या फिर उसे जूतों के अंदर छिडक कर कपड़े से साफ कर सकते हैं।