उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य
धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है –CM योगी
बेंगलुरू : कर्नाटक चुनाव में प्रचार के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है।
योगी ने कहा कि एक ओर डबल इंजन की सरकार पीएफआई को बैन करती है और दूसरी ओर कांग्रेस तुष्टिकरण का काम करती है, उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देने का काम करती है। धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के विपरीत है, असंवैधानिक है ।
योगी ने कहा आज कांग्रेस विकास की बात कर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन उनकी विकास की हकीकत क्या थी, पंचवर्षीय योजना। एक प्रोजेक्ट बनता था एक पंचवर्षीय योजना लग जाती थी। अगली पंचवर्षीय योजना में उसका शिलान्यास होता था, तीसरी में कार्यावंटन होता था। चौथी पंचवर्षीय योजना के शुरू होते ही वह प्रोजेक्ट दम तोड़ देता था और प्रोजेक्ट कभी पूरा नहीं होता था ।