कोटद्वार। आर्य कन्या पाठशाला कोटद्वार में एक सूक्ष्म कार्यक्रम में राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदयरामपुर से सेवानिवृत्त शिक्षिका उषा रावत ने कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाली 4 बालिकाओं को साइकिल एवं विभिन्न शैक्षिक सामग्री प्रदान की।साइकिल प्राप्त करने वाली बालिकाओं में आर्य कन्या पाठशाला की आरुषि क्लास कक्षा 9, राईका कोटद्वार कीअंशिका कक्षा 6, इंटर कॉलेज मोटाढांग से हिमानी कक्षा 12, एवं राईका कोटद्वार की बुलबुल कक्षा आठ शामिल है ।आर्य कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्य रेनू नेगी ने सेवानिवृत्त शिक्षिका उषा रावत के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में सबसे अधिक आर्थिक दबाव बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा हुआ । इस कदम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
सेवानिवृत शिक्षिका उषा रावत ने बताया कि उनके पुत्र अजय रावत ने भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त होने पर बालिकाओं की मदद की सूची थी जिसे उनकी पुत्रवधू नेता रावत ने शीघ्र संपन्न करने की सलाह दी । कोरोना के बाद स्कूल खुलते ही यह कार्य आज पूर्ण हुआ। कार्यक्रम संयोजक संतोष नेगी ने उषा रावत एवं आर्य कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्य रेणु नेगी का आभार व्यक्त करते हुए उनसे भविष्य में भी मदद की अपील की । कार्यक्रम में सीतांशु कुकसाल, सरोज रावत, अलका बिष्ट आदि ने भी अपने विचार रखे ।