अगस्त में राजस्व 600 करोड़ रुपए बढ़ा: वित मंत्री सुरेश खन्ना
दावा किया, राज्य की आर्थिक गतिविधियां पहले से बेहतर स्थिति में पहुंच रही
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि राज्य ने लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान से उबरते हुए अगस्त 2020 में 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 600 करोड़ रुपये अधिक है।
खन्ना ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन की वजह से अप्रैल, मई और जून में प्रदेश का राजस्व काफी घट गया था, लेकिन जुलाई से इसने रफ्तार पकड़ी।
सुरेश खन्ना ने बताया, ‘अगस्त 2019 में विभिन्न मदों के तहत 8942.76 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि अगस्त 2020 में इन मदों में कुल 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले लगभग 600 करोड़ रुपये ज्यादा है।’
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है: अखिलेश यादव
सुरेश खन्ना ने इस आधार पर दावा किया कि राज्य की आर्थिक गतिविधियां पहले से बेहतर स्थिति में पहुंच रही हैं। वित्त मंत्री ने आगे बताया कि जीएसटी और वैट के तहत अगस्त 2019 में 5126.56 करोड रुपये का राजस्व मिला था, जो अगस्त 2020 में बढ़कर 5329.58 करोड़ रुपये हो गया है।