फीचर्डबिहारब्रेकिंगराज्य

घने कोहरे और ठंड के कारण रेलवे को 300 करोड़ का नुकसान

छपरा : रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी किया जायेगा। इन ट्रेनों में यात्रा टिकट की बुकिंग की पूरी राशि रिफंड की जायेगी।

इन छह ट्रेनों का परिचालन निरस्त करने की वजह से रेलवे को करीब तीन सौ करोड़ रूपए की आर्थिक क्षति हुई है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों को एसएमएस तथा अन्य माध्यमों से ट्रेनों का परिचालन निरस्त किये जाने की सूचना दी जा रही है।

पूर्ण निरस्तीकरण – -04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस दैनिक 18 दिसम्बर से 02 फरवरी तक निरस्त रहेगी। -04006 आनन्द विहार टर्मिनस – सीतामढ़ी दैनिक 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़े:- यूकेः नये किस्म के कोरोना का पता लगने पर बुधवार से सख्त प्रतिबंध – Dastak Times 

05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ दैनिक 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी। – 05910 लालगढ-डिब्रूगढ़ दैनिक 19 दिसम्बर से 03 फरवरी तक निरस्त रहेगी। – 05933 डिब्रूगढ़ – अमृतसर साप्ताहिक 22 एवं 29 दिसम्बर तथा 05, 12, 19 एवं 26 जनवरी को निरस्त रहेगी। – 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक 25 दिसम्बर तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 जनवरी को निरस्त रहेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

 

Related Articles

Back to top button