सरकारी स्कूलों में 20 से 28 नवम्बर तक होंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के रिवीजन टेस्ट
भोपाल: कोविड-19 के फलस्वरूप जिले के हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा अध्यापन कार्य कराया गया है। अब इसका रिवीजन टेस्ट लिया जाना है। जिसकी निर्धारित तिथि 20 नवम्बर से लेकर 28 नवम्बर तक है। विषयों के प्रश्न पत्र सीधे ऑनलाइन विद्यालयों के प्राचार्यों को भेज दिये गये हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने सभी हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का रिवीजन टेस्ट के मूल्यांकन के संबंध में निर्देश जारी किए गए है।
यह भी पढ़े: हैदराबाद में बाढ़ राहत राशि वितरण पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार, 20 नवम्बर से प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में रिवीजन टेस्ट आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि संबंधित प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करके, प्रिंट निकालकर परीक्षाएं आयोजित करेंगे।
इस परीक्षा में विद्यार्थी किताबों के साथ प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो बच्चे घर से परीक्षा देना चाहेंगे, उन्हें घर से प्रश्च पत्र हल करके लाने की छूट भी दी गई है। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सहभागी होना अनिवार्य होगा। परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।