उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पर इनाम घोषित, उमेश पाल मर्डर केस में है आरोपी

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है. प्रयागराज पुलिस ने यह इनाम घोषित किया है. बता दें कि माफिया अतीक के बेटे असद पर पहले से ही ढाई लाख का इनाम घोषित है. इसके बाद अब पुलिस ने शाइस्ता पर भी इनाम रख दिया है.

दरअसल, ऐसी खबर सामने आई थी कि उमेश पाल की हत्या करने के बाद शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे. उमेश पाल हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का सामने वीडियो आया था. साबिर वही व्यक्ति है, जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. अतीक अहमद का आधा परिवार पहले से ही जेल में बंद है, तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. हत्याकांड के पहले से ही अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल में कैद हैं. अतीक के 5 बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में कैद है. तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार बताया जा रहा है.

वहीं चौथे और पांचवें बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद का भी कुछ पता नहीं चल पाया है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का कहना है कि दोनों नाबालिग बेटे लापता हैं. हाल ही में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की थी. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद को पेश करने के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी डाली हुई है. इसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में 13 मार्च को सुनवाई प्रस्तावित है. शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटों को पेश करने की मांग की है. आरोप है कि उनके दोनों बेटों को पुलिस ने गायब कर दिया है.

Related Articles

Back to top button