स्पोर्ट्स
Rio Olympics: बैडमिंटन में भी भारत की खराब शुरुआत
रियो ओलंपिक में भारत के पदक जीतने का इन्तजार बढ़ता ही जा रहा है। भारत की तरफ से पदक के बड़े बड़े दावेदार हार चुके हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी बचे हुए थे, जिन पर उम्मीद लग रही था कि ये भारतीय फैंस को जरुर खुश होने का मौका देंगे पर वे भी लगातार हार ही रहे हैं।
बैडमिंटन में भारत की तरफ से ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले दौर में ही सीधे सेटों में हार गई। उनको जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ए ताकाहाशी और एम मात्सुतोमो की जोड़ी ने 21-15 ,21-10 से सीधे सेटों में हरा दिया।
इससे पहले तीरंदाजी के मुकाबले में भी टॉप 8 के लिए हुए मुकाबले में भारत की बोम्बायला देवी मैक्सिको की खिलाड़ी से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गईं।